पटना से दिल्ली जाने वाली गो एयर की प्लाइट जी 8-2512 के यात्रियों को बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
विमान का एसी खराब होने के कारण यात्रियों का दम कुछ ही देर बाद घुटने लगा और सांस लेने में परेशानी होने लगी. उस समय विमान रनवे पर खड़ा था और कुछ ही देर में उड़ान भरने वाला था. यात्रियों ने इसकी शिकायत केबिन क्रू से की, जिसके बाद पायलट ने इसकी सूचना ग्राउंड स्टाफ और टेक्निकल टीम को दी.
तुरंत विमान का गेट खोल दिया गया और जिन यात्रियों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, उन्हें बाहर निकाला गया. पायलट द्वारा सूचना देने के बाद टेक्निकल स्टाफ व सर्विस इंजीनियर ने विमान के एसी और अन्य संबंधित उपकरणों को ठीक किया. इस दौरान डेढ़ घंटा तक रनवे पर विमान खड़ा रहा और ठीक होने के बाद दोपहर 3:30 बजे देरी से उड़ान भरी.