मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा से पहले ‘‘हर घर नल का जल’ योजना को पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए वे पूरे राज्य की यात्रा करेंगे। उन्होंने टीकापट्टी में गांधी सदन का निरीक्षण करने के बाद कहा कि बापू के सपनों को साकार करेंगे और चंपारण की तर्ज पर गांधी सदन को बनाया जायेगा। राज्य सरकार जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के वेणुगढ़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में कही। मुख्यमंत्री शुक्रवार को किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड स्थित ऐतिहासिक स्थल वेणुगढ़ पहुंचे। उन्होंने महाराज वेणु के मंदिर में पूजा-अर्चना की और ऐतिहासिक धरोहर और आसपास बने तालाब और टीले का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने टीला से सटे नृत्यशाला गांव के समीप खड़ी भीड़ को देखा और वहां के बुजर्ग रमेश ठाकुर से मिलकर वेणुगढ़ के इतिहास की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने वेणु महाराज के मंदिर परिसर में पहुंचकर वहां ‘‘जल-जीवन व हरियाली’ योजना के तहत वृक्षारोपण भी किया। उसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का मुआयना किया और बच्चे से मुलाकात कर उनकी प्रतिभा का आकलन किया। उन्होंने वहां उपस्थित ट्रेनरों द्वारा बच्चों को दिये जा रहे प्रशिक्षण की भी जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विकास मेले का उद्घाटन किया और वहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का जायजा लिया। इस मौके पर भाजपा विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, जदयू विधायक मुजाहिद आलम और विधायक नौशाद आलम भी मौजूद थे। भाजपा विधानपार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने इस इलाके का इतिहास दोहराते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक क्षेत्र पर मुख्यमंत्री की नजर पड़ गयी है और आनेवाले दिनों में इस इलाके का विकास तय है। इससे इलाका पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी विकसित हो जाएगा। सीएम के इस क्षेत्र में दौरे से जदयू के दोनों स्थानीय विधायक काफी खुश नजर आए। विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के वक्त जब यहां पहुंचे थे, तो उन्हें इस ऐतिहासिक धरोहर के बारे उन्हें अवगत करवाया गया था। उन्होंने इस इलाके को पर्यटन स्थल में विकसित करने का वादा किया था। इस कड़ी में आज भ्रमण करने किशंनगज का इस ऐतिहासिक स्थल में पहुंचे थे।
2025 तक हो जाएगा संकल्प पूरा!
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के २०२५ तक देश से क्षय रोग यानी टीबी के खात्मे के संकल्प को सही मायने में...