बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बिहार विधानसभा की पांच और लोकसभा की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार अभियान में उतरेंगे. पहले दिन दोनों नेता एक साथ तीन सभाओं को संबोधित करेंगे.
पहले दिन सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी सीवान के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय मैदान बगौरा में जेडीयू प्रत्याशी अजय सिंह के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.
इसके बाद वे दोनों इकट्ठे समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय मैदान शिवाजीनगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे जहां लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रत्याशी प्रिंस राज के पक्ष में प्रचार करेंगे. इसके बाद वे किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के पोठिया कचहरी मैदान में बीजेपी की प्रत्याशी स्वीटी सिंह के लिए समर्थन मांगेंगे.
18 अक्टूबर को भी सीएम करेंगे प्रचार
बता दें कि इसके बाद 18 अक्टूबर को भी सीएम नीतीश एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा रहेंगे और सबसे पहले बांका के बेलहर विधानसभा क्षेत्र के झामा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
भागलपुर और बख्तियारपुर में भी सभाएं
इसके बाद भागलपुुर के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित सबौर प्रखंड के उच्च विद्यालय मैदान, बहादुरपुर में चुनावी सभा करेंगे. फिर वे सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए निकलेंगे जहां वे उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी सभा करने के बाद उसी दिन वह पटना लौट आएंगे.
सीएम और शिक्षा मंत्री बेलहर में करेंगे चुनाव प्रचार समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान उपचुनाव के प्रचार में शामिल होंगे सभी दलों के शीर्ष नेता शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार और मंत्री कृष्णनंदन वर्मा बेलहर विधानसभा क्षेत्र के झामा मैदान, नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
बीजेपी-जेडीयू में अनबन की अटकलों पर विराम
बीजेपी-जेडीयू के बीच अनबन की खबरों को विराम देते हुए अमित शाह ने कहा कि दोनों पार्टियों का गठबंधन ‘अटल’ है. गृह मंत्री ने कहा, ‘जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी चुनाव में एक साथ नीतीश जी के नेतृत्व में ही उतरेंगी. ये एकदम स्पष्ट है.’ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा बने रहेंगे.
कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा व राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे सहित कई दिग्गज अपनी पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए सभाओं को संबोधित करेंगे.