बॉलीवुड के दमदार एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. अपनी शानदार ओपनिंग से ‘वॉर’ ने ‘जोकर’ और ‘सईरा नरसिम्हा राव’ को पीछे छोड़ने के साथ ही साल की दूसरी बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वॉर’ ने पहले दिन ही 50 करोड़ रुपये से जबरदस्त ओपनिंग की है, जो कि अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है. इन सबमें खास बात तो यह है कि ‘वॉर’ की 50 करोड़ की कमाई केवल हिंदी वर्जन ने की है. अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में की गई कमाई को मिलाया जाए, तो फिल्म ने पहले दिन ही 55 करोड़ रुपये कमाए हैं.
बता दें कि फिल्म को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म का बजट 150 से 200 करोड़ बताया जा रहा है.
क्या है फिल्म की कहानी?
भारतीय सेना का स्पेशल मिशन हैंडल करने वाला मेजर कबीर लूथरा (ऋतिक रोशन) बागी हो गया है. कबीर फरार है और अब भारत के लिए ही खतरा बन चुका है. ऐसे में सेना, खालिद खान (टाइगर श्रॉफ) और कर्नल लूथरा (आशुतोष राणा) को ये जिम्मेदारी देती है कि वह कबीर को ढूंढ़ निकाले और उसे खत्म कर दे.
फिल्म में ऋतिक की डांसिंग स्टाइल और एक्शन की प्रशंसा की जा रही है. पब्लिक भी फिल्म को काफी पसंद कर रही है. वहीं टाइगर श्रॉफ की परफॉर्मेंस को सराहा जा रहा है. मूवी में वाणी कपूर फीमेल लीड में हैं. हालांकि, फिल्म में उनका कुछ खास रोल नहीं है. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म का प्रोडक्शन आदित्य चोपड़ा ने किया है. फिल्म एक्शन सीन्स से लबरेज है.
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘वॉर को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिला, क्योंकि इस फिल्म में टाइगर और ऋतिक की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ उतरने वाली थी. इसके अलावा फिल्म को समीक्षकों से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. खास बात तो यह है कि फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही जबरदस्त रिकॉर्ड बना लिया था. दरअसल, ‘वॉर’ ने अपनी प्रीबुकिंग के जरिए रिलीज से पहले ही 31-32 करोड़ रुपये कमा लिये थे. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के अनुसार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘वॉर’ करीब 3800 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बावजुद सिनेमाघरों में दर्शकों की लंबी कतारें लगी हुई थीं.