जिले में 24 घंटे के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग हादसों में 12 लोग डूब गए। इनमें से सात की मौके पर ही मौत हो गई। बचाए गए 5 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। देवरिया में छात्रा समेत सात लोग डूबे। औराई में दो व कुढ़नी में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हुई। बरूराज में 2 छात्रों की डूबने से मौत हो गई। देवरिया के सरैया बाजार स्थित बाया नदी में स्नान के दौरान गांव के मोहम्मद इमरान, आकाश कुमार, रवि रंजन कुमार, रिशु कुमार, विक्रम और विक्की कुमार डूब गए। शोर मचाने पर नदी से छह बच्चों को निकाला गया। इमरान की मौके पर ही मौत हो गई। लखनौड़ी गांव में बाया नदी में स्नान करने गई गांव की तारा की डूबने से मौत हो गई।औराई के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के जोकि गांव की रेनू देवी की बागमती में डूबने से मौत हो गई। सरहंचिया गांव की दीपांशु कुमार की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। तुर्की ओपी के सकरी सरैया स्थित नहर के पास पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 55 वर्षीय रामइकबाल सिंह की मौत हो गई। बरूराज के ताजपुर में पोखर में डूबने से 2 छात्रों की मौत हो गई। मृतक अभिषेक ठाकुर और सुधीर ठाकुर आपस में चचेरे भाई थे।
पटना समेत उत्तर भारत शीतलहर व धुंध की चपेट में ,जनजीवन अस्त–व्यस्त
बिहार‚ दिल्ली‚ एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों राजस्थान‚ हरियाणा व पंजाब में ठंड़ और धुंध ने कहर बरपाना शुरू...