राजद के सदस्यता अभियान की हवा निकल गई है। सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर पटना में शुक्रवार को बुलाई गई बैठक में नेताओं ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। जगदानंद सिंह और कांति सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भी सदस्यता अभियान को लेकर सवाल खड़े किए। बैठक को संबोधित करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर जिलों में दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 17 विधायकों ने सदस्यता को लेकर रसीद ली है, वहीं महज 4 जिलों ने रसीद को लेकर दिलचस्पी दिखाई है बाकि के जिले दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता कांति सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्व पर बड़ा आरोप लगाया है। कांति सिंह ने कहा कि रामचंद्र पूव्रे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा कर रहे हैं। उन्हें सदस्यता अभियान के लिए रसीद मुहैया नहीं कराई जा रही है। वहीं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि राजद अपने सदस्यता अभियान के लिए रसीद भी नहीं जुटा पा रही है। उन्होंने कहा कि लोग पार्टी के सदस्य बनने के लिए इतने उत्सुक हैं कि हमलोग रसीद की छपाई भी नहीं करा पा रहे हैं रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाकों से रसीद की भारी मांग है लेकिन हमलोग उपलब्ध कराने में नाकाम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर कम से कम 100 सदस्य बनाना है। बिहार में लगभग 72 हजार बूथ है। इस तरह से 72 लाख सदस्य बनाए जाएंगे।
कोरोना संक्रमण का असर स्कूल की वार्षिक परीक्षा पर भी दिखेगा
कोरोना संक्रमण का असर स्कूल की वार्षिक परीक्षा पर भी दिखेगा। इस बार फरवरी में स्कूल की वार्षिक परीक्षा नहीं...