बिहार प्रदेश लोक समिति की बुधवार को पटना में बैठक हुई, जिसमें मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में शामिल अभियुक्तों को कड़ी सजा दिलाने की मांग सरकार से की गयी। इस मौके पर समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणोश आजाद ने कहा कि जब तक इस दरिंदगी में शामिल पूरी श्रृंखला का उद्भेदन नहीं हो जाता, तब तक न्याय की उम्मीद करना बेईमानी है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर उनका संगठन पूरे बिहार में जागरूकता अभियान चलाकर प्रतिरोध मार्च निकालेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई से जांच का आदेश का पूरी तरह समर्थन करता हूं,लेकिन सीबीआई से मांग करता हूं कि पूरी घटना की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच की जाए। बैठक में समिति के प्रांतीय महामंत्री शिवजी सिंह, क्रांति राशेष, मान्ती वर्मा, सौदागर दास, डॉ. उमेश प्रसाद, ई. महेन्द्र यादव,हृषिकेश, मंजू व सत्येन्द्र कुमार मौजूद थे।