बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है. छेदी पासवान ने कहा है कि अगर जनता आपके साथ है तो पीके जैसे लोग फेका जाएंगे और जनता दूसरे को जीता देगी. छेदी पासवान के बयान से बिहार में एकबार फिर सियासी बवाल मच गया है. छेदी पासवान के बयान से जेडीयू नाराज हो गई है. जेडीयू ने छेदी पासवान को अपने भविष्य के चिंता की सलाह दी है. वहीं आरजेडी ने कहा है कि इससे ज्यादा कंफर्टेबल तो नीतीश कुमार हमारे साथ गठबंधन में थे. नीतीश कुमार को बीजेपी के हमलों पर अब विचार करना चाहिए.
पीयू छात्र संघ चुनाव विवाद और मंत्री प्रोमद कुमार के बयान के बाद अब बीजेपी की ओर से एक और तल्ख बयान जेडीयू के खिलाफ आया है. जेडीयू ने छेदी पासवान के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि छेदी पासवान को न तो हमारी पार्टी नोटिस लेती है और न ही खुद उनकी पार्टी, जेडीयू के शीर्ष पद पर कौन बैठगा ये फैसला जेडीयू ही ले सकती है. छेदी पासवान को अपने भविष्य की चिंता करनी चाहिए. वैसे कुछ नेताओं के गठबंधन विरोधी बयान देने से कोई फर्क नहीं पडता.